01.7 किलोग्राम अबैध अफीम गादा के साथ दो गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: तुपुदाना ओपी थाने की पुलिस ने अफीम तस्करी की करने वाले के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवको को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में खुंटी जिला के थाना तोरपा के गांव जापुद बंधटोली निवासी
कैलाश मुण्डा और खुंटी जिला के मुरही, केन्दुआ टोली निवासी सुगना मुंडा शामिल है। इन दोनों के पास से पुलिस ने एक किलो सात सौ ग्राम अफीम और एक मोटरसाईकिल बरामद किया है।
डीआईजी सह एसएसपी ने गुरूवार को अपने कार्यालय मे संवाददाता सम्मेलन में बताया कि तुपुदाना ओपी की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वास्तु विहार, कैंपस (हरदाग) में दो व्यक्ति अफीम गादा लेकर बेचने के फिराक मे खड़े है। इस सूचना के आधार पर हटिया डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुये एक मोटरसाईकिल सवार दो व्यक्ति पुलिस की गाडी को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस बल के जवान ने दोनों युवकों को दौडाÞकर पकडा। पकडे गये युवकों ने पुलिस की पूछताछ करने पर बताया कि अबैध अफीम गादा खूंटी अपने घर से लेकर आये थे तथा ग्राहक के इंतजार में वास्तु विहार कैंपस में खड़े थे। कि पुलिस ने मौके पर से पकड़ लिया।