1 जनवरी 2025 से बंद होगी सड़क मार्ग से कोयले की ढूलाई या फिर से होगा अवधी विस्तार

360° Ek Sandesh Live

बडकागांव : एनटीपीसी पंकरी बरवाडीह कोल परीयोजना के द्वारा सड़क मार्ग से कोयला ढूलाई की अवधि 31 दिसंबर 2024 को समाप्त हो रही है, अब आगे सुप्रीम कोर्ट के द्वारा अवधि विस्तार मिलना भी मुश्किल लग रहा है , क्योकि पहले हीं एनटीपीसी पंकरी बरवाडीह कोल परीयोजना को सड़क मार्ग से कोयला ले जाने के लिए पांच बार अवधि विस्तार दिया जा चुका है l 2016 में, 2017 में, 2018 में, 2020 में और 2023 में अवधी विस्तार मिल चूका है l आपको बता दें की एनटीपीसी ने 27 अक्टूबर 2023 को अपने कन्वेयर बेल्ट निर्माण के प्रोग्रेस रिपोर्ट में यह कहा था, की कुल 22.2 किलोमीटर कन्वेयर बेल्ट सिस्टम का निर्माण करना है ,जिसमें से 21 कि.मी. कन्वेयर बेल्ट सिस्टम का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है, मात्र 1.2 कि.मी. निर्माण कार्य शेष बचा हुआ है, जीसे 31 दिसंबर 2024 से पहले पूरा कर लीया जायेगा l आपको बता दें की एनटीपीसी द्वारा सड़क मार्ग से कोयला ढूलाई की अवधि को पांचवीं बार बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई थी, जीसे सुप्रीम कोर्ट ने मान लिया था और 31 दिसंबर 2024 तक कन्वेयर बेल्ट निर्माण कार्य पूरा कर सड़क मार्ग से कोयले की ढुलाई बंद करने को कहा गया था l साथ साथ सुप्रीम कोर्ट ने एनटीपीसी को सख्त निर्देश दिया था की इकोसिस्टम ,पर्यारण ,वायु प्रदुषण एव ध्वनि प्रदुषण को ध्यान में रखते हुए सड़क मार्ग से कोयले की ढूलाई करें, निर्देशों में यह भी कहा गया था की सड़क के दोनों किनारों में पौधों को लगातर पानी से धोना है और सड़क पर पानी का छिड़काव लगातार करना है ,जिससे वायु प्रदुषण से बचा जा सके l साथ-साथ एयर क्वालिटी और धवनी प्रदूषण की जांच समय समय पर कराते रहें l एनटीपीसी को इन सभी निर्देशों पर ध्यान रखकर काम करने को कहा गया था l परन्तु आपको बता दें की सड़कों पर पानी का छिड़काव एवं सड़कों के दोनों किनारों पर लगे पेड़-पौधों को धोने का काम लगातर नहीं किया जाता है l इस वजह से सड़कों के दोनों किनारों पर लगे पेड़ पौधे , धूल और कोयले के डस्ट से बुरी तरह से झुलस गए हैं , जिसका वातावरण पर बुरा प्रभाव पड रहा है l एनटीपीसी के पीआरओ दिलीप ठाकुर से बात करने पर उन्होंने बताया की सड़क मार्ग से कोयले की ढूलाई के लिए हमारी लीगल टीम एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट से अवधि विस्तार के लिए आवेदन करेगी l उनसे पूछे जाने पर की पहले ही पांच बार सड़क मार्ग से कोयला ढूलाई हेतू आपको अवधि विस्तार दिया जा चुका है फिर आगे और विस्तार क्यों मंगा जा रहा है , उन्होंने बताया की कन्वेयर बेल्ट निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है परन्तु कुछ फीनिशिंग का काम अभी भी बाकी है