Amit Ranjan
सिमडेगा: अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को राम जन्म भूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के साथ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन है, जिसको लेकर अयोध्या से निमंत्रण स्वरूप आए पूजित अक्षत कलश का रविवार को सलडेगा देवी गुड़ी मंदिर में विधि विधान के साथ पूजन एवं महा आरती का आयोजन किया। मौके पर विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष कौशल राज सिंह देव जिला मंत्री कृष्णा शर्मा बजरंग दल जिला संयोजक आनंद जायसवाल की मौजूदगी में अक्षत कलश को मंदिर लाया गया ,इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में महिलाओं के द्वारा जय श्री राम जय घोष के साथ मंदिर तक लाकर उसकी भव्य तरीके से आरती उतारी गई। मौके पर संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष कौशल राज सिंह देव ने कहा- 500 सालों के लंबे त्याग और लाखों लोगों के बलिदान के बाद यह दिन आया है कि हम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान से राम का भव्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी बना रहे हैं। हमारे पूर्वजों ने जो सपना देखा था वह अब पूरा हो चुका है और भगवान श्री राम 22 जनवरी को मंदिर में विराजमान होंगे। भगवान राम जन जन के हैं, उन्होंने छुआछूत, ऊंच नीच, भेदभाव सभी चीजों को दूर रखकर सभी लोगों को समान नजरों से देखते हुए उन्होंने उनका आदर किया ।हमें भगवान राम के बताए मार्ग पर चलकर राम राज्य की स्थापना करनी है, यह राम राज्य स्थापना तब होगी जब हम सभी म जातियों में ना बटकर हिंदू समुदाय एक होकर संगठित रहेंगे। 22 जनवरी को प्रत्येक मंदिर को अयोध्या राम मंदिर मानकर भव्य तरीके से सजाते हुए पूजन करनी है घर में दीपावली माननी है एवं इस कार्यक्रम को लेकर यह पूजी अक्षत कलश आया है, जिसे 1 जनवरी से 14 जनवरी तक हर घर निमंत्रण स्वरूप दिया जाएगा ताकि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को संपन्न किया जा सके। इस मौके पर महा आरती के पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया इस दौरान अभय विश्वकर्मा, अरुण सिंह, नागेंद्र पाठक, इंदु देवी, सुनीता देवी, हंसा रानी सहित सैकड़ो की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष शामिल हुए।