10+2 लॉर्ड कृष्णा स्कूल में दंत चिकित्सा का आयोजन

360° Education Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

हजारीबाग:  शहर के मेरु रोड अमृत नगर स्थित 10+2 लॉर्ड कृष्णा स्कूल में विद्यालय के बच्चों के लिए दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन मैक्स क्लिनिंग के द्वारा किया गया जिसमें जाने माने दंत चिकित्सक डॉ इस्तियाक खान, ज्योति रघुवंशी, श्रुति झा, अल्ताफ खान, अदनान खान आदि चिकित्सकों के द्वारा विद्यालय के बच्चों के दातों की जांच की गई साथ ही शिविर में बच्चों को पेस्ट एवं टैबलेट मुफ्त में दिया गया। इस शिविर से बच्चे अपने दांतों की सफाई एवं उसे स्वच्छ रखने की  विधिवत ज्ञान प्राप्त किया साथ में दांत गंदा ना हो इसके लिए उन्होंने किसी भी प्रकार की नशीली पदार्थों को नहीं लेने की संकल्प लिया। इस कार्य के लिए मैक्स क्लीनिंग को विद्यालय के सचिव अमिताभ नीरज एवं प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार देव के द्वारा धन्यवाद दिया गया।

Spread the love