10 दिन से लापता बच्चे का शव मनरेगा कूप से बरामद

Crime

Eksandeshlive Desk

पलामू : मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के सुआ गांव के रहने वाले कुलदीप प्रसाद गुप्ता के 11 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार का शव मंगलवार को पड़वा थाना क्षेत्र के मानआहर में मनरेगा के अर्द्धनिर्मित कूप से बरामद किया गया। शव को कुएं से निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में लाया गया, जहां से उसे रांची रिम्स भेज दिया गया। परिजनों ने बच्चे की हत्या की आशंका जतायी है।

उल्लेखनीय है कि एक जून को गौतम कुमार अपने ममेरे भाई की शादी में पड़वा थाना क्षेत्र के मनहर लामीपतरा गांव मामा राजेन्द्र साव के घर गया था। बारात जाने के बाद वापस नहीं लौटा। परिजन उसकी काफी खोजबीन कर रहे थे, लेकिन कुछ भी अता पता नहीं चल पा रहा था। परिजनों ने पड़वा थाना में गौतम की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। पुलिस की छानबीन के दौरान राजेन्द्र साव के घर से 300 मीटर दूर मनरेगा के अर्द्धनिर्मित कुएं में उसका शव नजर आया। कुएं में लंबे समय तक पड़े रहने के कारण शव खराब हो गया था और उससे भयंकर दुर्गंध आ रही थी। छानबीन कर रहे पाटन के इंस्पेक्टर अनील सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट होगा कि बच्चे की हत्या की गयी थी या कुएं में गिरने से उसकी मौत हुई। उन्होंने कहा कि पुलिस कई स्तरों पर जांच कर रही है।

Spread the love