अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): प्रखंड भर में 10 से 25 अगस्त तक फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जाएगा। एमडीए-आईडीए कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बुधवार को प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा प्रभारी संजीव कुमार ने अपने कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूरे झारखंड में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के तहत स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है। सीएचओ ने कहा कि साल में एक बार सभी लोगों को फाइलेरिया की दवा खाना आवश्यक है दवा का सेवन करेंगे तभी फाइलेरिया से सुरक्षित रह पायेंगे। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से होनेवाला संक्रमण रोग है। इसे सामन्यत: हाथी पांव के नाम से जाना जाता है।उन्होंने आगे कहा की फाइलेरिया की दवा घर-घर जाकर खिलाना है इसके सफल संचालन एवं शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु जनजागरूकता फैलना जरूरी है इसमें सबों की सहभागिता के साथ-साथ विशेषतौर पर मीडिया की अहम भूमिका है। यह अभियान 10 से 25 अगस्त तक चलेगा जिसमें स्वास्थ्य कर्मी सहित आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका घर-घर जाकर दो साल से ऊपर के सभी लोगों को दवा खिलाएंगे। वहीं यह पूछे जाने पर कि क्या इसका कोई साइड इफेक्ट भी है तथा किन लोगों को यह दवा नहीं देनी है।। इस सवाल के जवाब में स्वास्थ्य प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि यह दवा गर्भवती महिलाएं ,गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति तथा दो साल से कम उम्र के बच्चों को नहीं देना है।
