महेश कुमार मनीष ने चौबे खटंगा और बालू गांव का दौरा किया

360° Ek Sandesh Live


sunil Verma
रांची: जिला कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव महेश कुमार मनीष के साथ कार्यकर्ताओं ने कांके प्रखंड के ग्राम चौबे खटंगा और बालू गांव का दौरा किया। गांव के टोले मोहल्ला में जाकर ग्रामीणों से मिलकर समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। ग्रामीणों से राज्य और केंद्र सरकार से से मिलने वाली बुनियादी जन सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। गांव के ग्रामीणों ने पेयजल हेतु बोरिंग करा कर चापाकल लगाने का नेताओं से आग्रह किया। कांग्रेसी नेताओं ने ग्रामीण युवाओं और महिलाओं से कांग्रेस पार्टी से जुड़ने की अपील भी किया। 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर ग्रामीणों से कांग्रेस नेता महेश कुमार मनीष ने बात की और कहा की बीजेपी को केंद्र से उखाड़ फेंकना है केंद्र सरकार के कारण महंगाई चरम सीमा पर है 10 सालों में महंगाई चार गुना बढ़ गई है सिलेंडर₹400 में कांग्रेस सरकार में मिलती थी अब ₹1200 में मिल रही है यही है मोदी जी के अच्छे दिन बीजेपी की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए हमें एकजुट होना पड़ेगा । दौरा कर्म में महेश कुमार मनीष के रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी सेवा दल के अध्यक्ष बबुआ मुंडा, हेमंत दुबे, छोटू मुंडा, दिनेश उरांव राहुल टोप्पो भी मौजूद थे ।