अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): देश 15 अगस्त को 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। इस स्वर्णिम दिवस को यादगार मनाने के उद्देश्य से 12 अगस्त दिन मंगलवार को बजरंग वाहिनी दल के तत्वाधान में प्रतापपुर से चतरा जिला मुख्यालय तक लगभग 40 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा आयोजित की गई है। यह यात्रा राष्ट्रभक्ति, सांस्कृतिक चेतना, एवं सामाजिक एकता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से की जा रही है। इस यात्रा में लगभग 400 कार्यकर्ता सैकड़ों मोटरसाइकिल तथा दर्जनों चारपहिया वाहन पर सवार होकर इस तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होंगे। इस बारे में प्रतापपुर निवासी बजरंग वाहिनी दल के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि इस तिरंगा यात्रा का प्रारंभ 12 अगस्त को प्रातः 10 बजे से प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय से होगा जो बभने मोड़, न्यू शिव मंदिर , झारखंड ग्रामीण बैंक होते हुए बजरंग बली चौक प्रतापपुर तक पहुंचेगी। वहां से यह यात्रा अपराह्न 11:30 बजे प्रस्थान कर योगियारा, मैराग,नावाडीह, सिजुआ, तेतरिया मोड़, सरदम होते जोरी थाना पहुंचेगी। दोपहर 12:20 बजे यह तिरंगा यात्रा जोरी मोड से काली मंदिर तक निकाली जाएगी। उसके बाद यह यात्रा 1:20 बजे पुनः प्रस्थान कर भुईयाडीह, संघरी घाटी होते हुए 2:30 बजे चतरा पोस्टऑफिस से आगे बढ़ेगी। चतरा में यह यात्रा केशरी चौक, पंसलवा पेट्रोल पंप, मारवाड़ी मोहल्ला, गंधौरी मंदिर, लकलकवा मंदिर, समाहरणालय, एसपी कार्यालय होते हुए शाम पांच बजे चतरा कॉलेज के पास संपन्न होगा।। उन्होंने कहा कि इसको लेकर तमाम तरह की तैयारियां की जा रही है वहीं उपायुक्त चतरा तथा पुलिस अधीक्षक चतरा को जरूरी यातायात व्यवस्था एवं पुलिस बल की तैनाती सहित अन्य व्यवस्था आदि करने को लेकर मुलाकात कर पत्र सौंपा जा चुका है। राहुल कुमार ने चतरा जिला के तमाम नवयुवकों, राष्ट्रभक्तों सहित आम आवाम से इस तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होने की अपील की हैं।
