SUNIL KUMAR
साहिबगंज: 1250 करोड़ के अवैध खनन मामले में सीबीआई की जांच अब तेज हो गई है,छापेमारी के तीसरे दिन सीबीआई द्वारा खदानों का निरीक्षण, पत्थर व्यवसायियों से पूछताछ, खनन कार्यालय से दस्तावेज खंगालना जारी एवं पुलिस सुरक्षा का भी सीबीआई ने लिया सहारा।
ज्ञात हो कि जिला में हुए करीब 1250 करोड़ के अवैध खनन मामले मे रांची से आए सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम ने अवैध खनन मामले मे कोर्ट से सुपुर्दगी के बाद सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम ने तीसरे दिन शुक्रवार को खदानों का स्थलीय निरीक्षण किया है।सूत्रों के हवाले से सीबीआई की टीम जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू के साथ तालझारी अंचल अंतर्गत गदवा मौजा पहुंच पत्थर खदानों का स्थलीय जांच किया साथ ही कई पत्थर व्यवसायियों से भी मुलाकात करते हुए कई अहम जानकारी प्राप्त की है। सूत्र के हवाले से बताया गया कि सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम ने मंडरो प्रखंड के मिर्जाचौकी के एक पत्थर व्यवसाई के पुत्र से सर्किट हाउस मे घंटों पूछताछ की। सीबीआई की पूरी टीम पुलिस सुरक्षा के बीच राजेश यादव उर्फ दाहु यादव के घर शहर के शोभनपुर भट्टा पहुंची उनके बारे में जानकारी प्राप्त करने के नहीं मिलने के उपरांत आपस लौटी आई सीबीआई की टीम। विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक दोपहर करीब 4:30 बजे सीबीआई की चार सदस्यीय टीम डीएमओ कार्यालय पहुंच कई कागजातों को खंगाला जबकि उस समय कार्यालय में डीएमओ कृष्ण कुमार किस्कू मौजूद नहीं थे।
