Eksandesh Desk
चुरचू (हजारीबाग): चरही पुलिस ने फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। चरही थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि धनबाद जिले के भूली थाना बैंक मोड़ निवासी अमन सिंह पिता शंकर प्रसाद सिंह के विरुद्ध चरही थाना कांड संख्या 36/25 के धारा 65(2)/62 बीएनएस & 6/18 पोस्को एक्ट 2012 के तहत चरही थाना में मामला दर्ज था तथा अभियुक्त की तलाश में पुलिस लगी रही। पुलिस ने इसके लिए जगह-जगह छापेमारी भी की लेकिन पुलिस की पकड़ से अभियुक्त बाहर रहा। पुलिस के अथक प्रयास के बाद अमन आखिर पुलिस के हाथ लग गया जहां सभी प्रक्रिया पूरी कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।