14 पोलिंग पार्टियां मतदान के लिए रवाना

States

Eksandeshlive Desk

लोहरदगा: लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 अंतर्गत 13 मई 2024 को होनेवाले मतदान के लिए (सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक) शनिवार को लोहरदगा जिला के दुर्गम व सुदूरवर्ती क्षेत्र के कुल 14 मतदान केंद्रों के लिए 14 पोलिंग पार्टिंयां रवाना हुईं। रवाना होने से पूर्व सुबह में पोर्लिंग पार्टिंयों को उनके ईवीएम के साथ मिलान कर सुरक्षा बलों मिलान किया गया और मतदान सामग्री उपलब्ध करायी गयी। कुल 14 मतदान केंद्रों में से 03 मतदान केंद्रों के लिए 03 पोलिंग पार्टियों को बीएस कॉलेज स्टेडियम से हेलिकॉप्टर के माध्यम से उनके बूथ तक पहुंचाया गया। बाकी के मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रविवार 12 मई को समाहरणालय परिसर, लोहरदगा से निर्धारित वाहनों में रवाना होंगी। आज रवाना करते से मौके पर
सीआरपीएफ, दंड अधिकारी अनुज श्रीस्वात, नोडल आफिसर हेमत कुमार, लोहरदगा थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर सहित अन्य सुरक्षा कर्मीगण मौजूद थे।