15 दिन बाद उजाले में लौटा बेला मुडवार गांव, मुन्ना सिंह की पहल से लगा नया ट्रांसफार्मर

360° Ek Sandesh Live

मेरा हर प्रयास जनता की सुविधा और गांवों के उत्थान के लिए समर्पित है: मुन्ना सिंह 

Eksandeshlive Desk

हजारीबाग: सदर प्रखंड के सखिया पंचायत अंतर्गत बेला मुडवार गांव में बुधवार का दिन उम्मीदों की नई किरण लेकर आया। पिछले पंद्रह दिनों से अंधेरे में डूबे इस गांव में आखिरकार नया 100 केवीए ट्रांसफार्मर लगने के साथ ही बिजली आपूर्ति बहाल हो गई। गांव के लोगों के चेहरों पर लंबे समय बाद मुस्कान लौटी और हर घर एक बार फिर रोशनी से जगमगा उठा। दरअसल, पुराना ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण गांव में बीते दो सप्ताह से बिजली पूरी तरह ठप थी। बच्चों की पढ़ाई, किसानों की सिंचाई और महिलाओं के घरेलू कामकाज सभी बाधित थे। ग्रामीणों की इस परेशानी की जानकारी मिलते ही पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई के लिए बिजली विभाग से संपर्क साधा। निरंतर संवाद, अनुवर्ती प्रयास और संवेदनशील पहल के परिणामस्वरूप विभाग ने नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया और बुधवार को उसका विधिवत स्थापना कार्य पूरा किया गया। गांव में बिजली बहाल होते ही उत्साह और कृतज्ञता का माहौल दिखा।

ग्रामीणों ने कहा कि जब हम लगातार अंधेरे में थे, तब हमारी पुकार सबसे पहले उन्होंने सुनी। उनके प्रयासों से आज हमारे गांव में फिर से उजाला लौटा है। वहीं पूर्व प्रत्याशी ने मौके पर कहा कि यह केवल बिजली का उजाला नहीं, बल्कि उम्मीदों, विश्वास और विकास की लौ है। मेरा हर प्रयास जनता की सुविधा और गांवों के उत्थान के लिए समर्पित है। जनसेवा मेरे लिए एक कर्तव्य नहीं, बल्कि जीवन का संकल्प हैहर गांव तक सुविधा, हर घर तक रोशनी और हर दिल तक भरोसा पहुँचाना। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण विकास और जनसुविधा की पुनर्स्थापना के लिए उनका संघर्ष निरंतर जारी रहेगा, क्योंकि हजारीबाग की असली ताकत इसके गांवों और आम नागरिकों में बसती है। स्थल पर इस अवसर पर ग्रामीणों में विशेष रूप से गोविन्द गोप, वासुदेव गोप, अनिल यादव, पवन यादव, अशोक यादव, राहुल यादव, श्रीलाल यादव, संतोष यादव, पप्पू यादव, सीताराम यादव, जितेंद्र यादव, गणेश यादव और अनूप यादव , निजी मीडिया प्रतिनिधि विक्की कुमार धान उपस्थित थे। ग्रामीणों ने पूर्व प्रत्याशी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने साबित किया कि राजनीति केवल सत्ता का माध्यम नहीं, बल्कि सेवा का मार्ग भी हो सकती है।





Spread the love