15 नवंबर को राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा बिरसा मुंडा जयंती समारोह का करेगी आयोजन

360° Politics

Nutan

लोहरदगा: रविवार को राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा जिला समिति लोहरदगा द्वारा राष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन सह बिरसा मुंडा जयंती समारोह का आयोजन 15 नवंबर स्थानीय दरह देशवाली स्थल कूटमु लोहरदगा में आयोजन किया जाएगा। आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों से प्रतिनिधिगण आयेंगे। जैसे बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश आदि राज्य से सरना धर्मबलियों का आगमन होगा। जिसकी तैयारी के लिए राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा जिला समिति के पदाधिकारियों व सरना धर्म प्रार्थना सभा के प्रतिनिधिगण जोर-सोर से तैयारी में लगे हुए हैं। हर घर-घर में जाकर अग्रह एवं सहयोग राशि लिया जा रहा है। सरना धर्म व राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा जिला समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिलावासियों से अपील किया गया है कि जितना भी समाज के भाई/ बहने हैं, अपने समाज को आर्थिक सहयोग देने की कृपा करें क्योंकि यह प्रोग्राम दिन एवं रात की होती है और समाज के जागरूकता लाने के लिए धैर्य से सरना प्रार्थना सभा किया जा रहा है। जिले के सभी पहान, पूजार, समाज के अगुवागण से प्रार्थना है कि भारी से भारी संख्या में आकर सरना धर्म के संदेश को सुने और ग्रहण करें। उक्त जानकारी समिति के अध्यक्ष सोमदेव उरांव ने दी।

Spread the love