15 नवंबर तक एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण पूर्ण हो : संजय सेठ

360° Ek Sandesh Live Politics

by sunil

रक्षा राज्य मंत्री ने निमार्णाधीन एलिवेटेड कॉरिडोर का निरीक्षण किया

रांची: रातुरोड में नवनिर्मित एलिवेटेड कॉरिडोर का निरीक्षण केंद्रीय रक्षा मंत्री संजय सेठ ने रविवार को किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि इस कार्य में जुड़े अधिकारियों से 15 नवंबर तक काम पूर्ण करने को कहा ताकि 15 नवंबर भगवान बिरसा मुंडा के जयंती पर झारखंड का पहला एलिवेटेड कॉरिडोर रांची की जनता को समर्पित किया जा सके। श्री सेठ ने कहा कि काम की गुणवक्ता में कोई सम­ाौता नही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने वर्ष 2025 को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है और 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती भी है। ऐसे महान विभूति के जयंती पर इस कॉरिडोर का उद्घाटन हो इससे बड़ा सौभाग्य और क्या हो सकता है। मंत्री ने कहा आज बच्चों को खेलने के लिए कहीं मैदान नहीं बचा है। कॉरिडोर के नीचे 31 मीटर का स्पेस है। इस स्पेन में बच्चों को खेलने की व्यवस्था रात्रि 9 से 11 के बीच सुनिश्चित करें। रविवार को पूरे दिन यह सुविधा हो। खेल का आयोजन ओलंपिक संघ के देखरेख में होगा बच्चे वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कैरम, इंडोर गेम सुविधा अनुसार दोनों तरफ नेट लगाकर अन्य खेलों का आयोजन हो सके। झारखंड पूरे देश को एक प्रेरणा दे सके ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें । फ्लाई ओवर के ऊपर और नीचे सोहराय पेंटिंग एवं ट्राईबल पेंटिंग की जाए ,पिलर पर हैंगिंग गार्डन का निर्माण करें। फ्लाई ओवर के ऊपर लाइट की व्यवस्था और नीचे कलरफुल लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जहां-जहां आबादी अधिक है, वहां कट की व्यवस्था सुनिश्चित करें और जहां मार्केट है और पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, वहां पर पार्किंग के लिए जगह छोड़े। नाली का निर्माण वाटर लेवल लेकर करें ताकि बरसात में पानी रोड पर ना वहे। यह व्यवस्था सुनिश्चित करें इस कार्य के लिए और कोई जरूरत हो उसे हम पूर्ण करेंगे। रांची के विधायक सीपी सिंह ने भी अधिकारियों को सुझाव दिया और लोगों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए काम करने को कहा। आज के इस निरीक्षण में महानगर के अध्यक्ष वरुण साहू, सत्यनारायण सिंह ,ललित ओझा, संजय जायसवाल, पार्षद ओमप्रकाश, मंडल अध्यक्ष सुबेशपांडे, ओमप्रकाश पांडे, सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता सहित विधायक सीपी सिंह एवं एनएचएआई के सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद थे ।