17 सौ लीटर देशी महुआ शराब की गई बरामद

360° Crime Ek Sandesh Live

कोडरमा: पुलिस अधीक्ष कोडरमा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की तिलैया थाना अंतर्गत जरगा एवं हथुआधारण में अवैध रूप से देशी शराब निर्माणा कर व्यपार एवं परिवहन किया जा रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन हेतु पुलिस अधीक्षक कोडरमा के द्वारा पुनि सह-प्रभारी विनय कुमार, तिलैया थाना के नेतृत्वा में एक टीम का गठन किया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जरगा एवं हथुआधारण में छापामारी की। इस छापामारी के दौरान पुलिस ने एक घर के एक कमरे से 20 लीटर वाले जार में 40 पीस (20*40= कुल 800 लीटर) अवैध देशी महुआ शराब बरामद किया । पुलिस ने आस-पास छानबीन की तो 500 लीटर वाले 50 सिन्टेक्स टैंक में अवैध जावा महुआ पाया, जिसमें प्रत्येक सिन्टेक्स का वजन लगभग 200 किलो था। कुल मिलाकर 10,000 किलो जावा महुआ विनष्ट किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब सात लाख रुपये (7,00,000 रुपए) है। इस छापामारी में कुल 17,400 लीटर अवैध देशी महुआ शराब बरामद की गई, जिसे मौके पर विधिवत रूप से नष्ट कर दिया गया एवं 2800 लीटर अवैध देशी महुआ शराब जप्त किया गया।