अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): प्रतापपुर प्रखंड अंतर्गत शिवपुर गांव में शुक्रवार को एक 17 वर्षीय किशोरी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। इस घटना से गांव में शोक और सनसनी का माहौल व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे की बताई जा रही है। मृतका की पहचान आरती कुमारी (17 वर्ष), पिता बिलटू भारती, निवासी प्रतापपुर पंचायत के शिवपुर गांव के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, आरती घर में अकेली थी। काफी देर तक बाहर नहीं निकलने पर जब परिजनों ने कमरे में जाकर देखा तो वह फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली। इसके बाद परिजनों द्वारा शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए।
सूचना मिलते ही प्रतापपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की तहकीकात शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। घटना के बाद से मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। इस बारे में थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
