Kamesh Thakur
रांची: रांची पुलिस अबैध रूप के अफीम की खेती करने वाले के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में अभी तक रांची पुलिस ने कई एकड़ों में लगे गैर कानूनी रूप से अफीम की खेती को नष्ट किया है। इसी क्रम में रविवार को तमाड़ थाना अंतर्गत 68 एकड़, बुंडू थाना अंतर्गत 43 एकड़,दशामफॉल थाना अंतर्गत 18 एकड़,सोनाहातु थाना अंतर्गत 04 एकड़,राहे थाना अंतर्गत 28 एकड़,नामकुम थाना अंतर्गत 15 एकड़ ,अनगड़ा थाना अंतर्गत 04 एकड़,खरसीदाग थाना अंतर्गत 04 एकड़ में सुदूरवर्ती जंगली क्षेत्र में जंगल झाड़ में लगभग 182 एकड़ लगे अफीम की खेती को पुलिस ने टैक्टर चलाकर नष्ट किया।