1926 से बंगाली परंपरा के अनुसार की जा रही माँ शेरावाली की पूजा : आदित्य विक्रम जयसवाल

360° Ek Sandesh Live Religious

by sunil

राँची: आज झारखण्ड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष सह प्रदेश प्रतिनिधि झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी आदित्य विक्रम जयसवाल ने नव युवक संघ उपकार क्लब चुटिया के पूजा पंडाल का विधिवत रूप से फ़ीता काटकर उद्घाटन किया। माँ भवानी की पूजा अर्चना कर राज्यवासियों की ख़ुशहाली,समृद्धि की मंगलकामना की। मालूम हो कि नव युवक संघ, उपकार क्लब चुटिया में माँ दुर्गा की पूजा सन् 1926 से बंगाली परंपरा के अनुसार की जा रही है एवं मूर्तिकारों की तीसरी पीढ़ी मूर्ति बना रही है। पूजा करवाने वाले पंडित जी शिबू पंडित की चौथी पीढ़ी है एवं ये बंगाल से आते हैं और सन् 1926 से इनके परिवार से पूजा करवाने आते हैं।मौक़े पर आदित्य विक्रम जयसवाल ने माँ दुर्गा के जयकारे लगाते हुए कहा कि माता का आगमन साल भर में एक बार होता है एवं माँ के आगमन से सभी के जीवन में ख़ुशहाली आ जाती है साथ ही शहर की रौनक़ भी बढ़ जाती है। राँची में माँ की पूजा अर्चना धूम धाम से की जाती है। आदित्य विक्रम ने कहा कि माँ भवानी की पूजा अराधना करने वाले हर भक्त को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। जीवन में सुभता का आगमन होता है एवं माँ दुर्गा की कृपा से भक्तों की उन्नति व तरक़्क़ी होती है। मौक़े पर समिति के अध्यक्ष अनिल सिंह, वीरू साहू, विजय साहू,गोपी कृष्ण अग्रवाल, कृष्णा सहाय, वीजेंद्र सिंह,रवि सिंह,सुनील सिंह, संजय सिंह, सौरव सिंह, कुलदीप रवि, रिकी राज, चंदन कुमार, शेखर वर्मा,गौतम कुमार, पाजी, अमन श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद थे। आदित्य विक्रम जयसवाल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष झारखण्ड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमिटी सह प्रदेश प्रतिनिधि झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी।