Eksandesh Desk
हजारीबाग: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा एक अक्टूबर को हजारीबाग नगर निगम के नये भवन का ऑनलाइन उद्घाटन किया जायेगा। नगर विकास विभाग अंतर्गत जुडको इसकी तैयारी कर रहा है. इस भवन का पूरा परिसर 60, 912 वर्गफुट में फैला हुआ है, जिसे 24.95 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। इसमें महापौर, उप महापौर और नगर आयुक्त के कार्यालय है, इसके अलावा स्थाई समितियों की बैठकों के लिए स्थान, और अधिकारियों के लिए कार्यालय भी बनाये गये हैं। इस भवन में जनसुविधा केंद्र एवं विभिन्न कार्यों संबंधित काउंटर बनाये गये हैं. जिसमें नागरिक सुविधाओं का लाभ दिया जायेगा. मिली जानकारी के अनुसार इसके अलावा 1000 क्षमता वाला बोर्ड रूम, 35 लोगों की क्षमता का कोर्ट रूम, 21 सदस्यों के लिए स्टैडिंग कमेटी का कक्ष, कैफैटेरिया उपलब्ध है. प्रत्येक मंजिल में शौचालय बनाया गया है. बेसमेंट में 30 चार पहिया और 36 दो पहिया वाहनों की पर्किंग की व्यवस्था की गयी है. सभागार व सम्मेलन कक्ष भी बनाया गया है. इसके बनने से नागरिक सुविधा भी बढ़ जायेगी. इस मसले पर नगर निगम के अधिकारी बिपिन कुमार ने कहा कि नगर निगम भवन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. 1अक्टूबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस भवन का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम में हज़ारीबाग़ में झारखण्ड सरकार के विभागीय मंत्री शामिल होंगे!