1से4 मई तक आयोजित वेव्स 2025 शिखर सम्मेलन में 19 वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने भाग लिया

360° Ek Sandesh Live

आशुतोष झा

काठमांडू: सरकार, मीडिया, फिल्म, सोशल मीडिया प्रभावितों और एनीमेशन उद्योग से 19 वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने मुंबई में भारत सरकार द्वारा 1-4 मई तक आयोजित वेव्स 2025 शिखर सम्मेलन में भाग लिया। उन्होंने वैश्विक सीईओ के साथ बातचीत की और मीडिया एवं मनोरंजन के क्षेत्र में भारत की प्रगति को देखा। इस कार्यक्रम ने फिल्म, सामग्री निर्माण, एनीमेशन और डिजिटल मीडिया में सहयोग के लिए रोमांचक रास्ते खोले। प्रतिभागियों ने सोशल मीडिया पर वेव्स से जुड़ी अपनी कहानियां, अंतर्दृष्टि और अनुभव साझा किए।