2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हजारीबाग में 

360° Ek Sandesh Live Politics

Eksandesh Desk

हजारीबाग: 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हजारीबाग आयेंगे !आपको बताते चले की जहां वो दो  कार्यक्रमों में शामिल होंगे एक विनोबा भावे विश्वविद्यालय के परिसर में हो रहे सरकारी कार्यक्रम में तो वही दूसरा कार्यक्रम गांधी मैदान मटवारी में जहां भाजपा की परिवर्तन रैली यात्रा का समापन समारोह रखा गया है सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे है सड़क के दिनों ओर बेरकेडिंग की जा रही है. ज्ञात हो की स्थल का जायज़ा लेने के लिए भाजपा के कई नेता गाँधी मैदान पहुंच रहे है.इसी  क्रम में असम के मुख्यमंत्री और झारखण्ड चुनाव प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा २७ सितम्बर को हज़ारीबाग़ पहुंचे थे.  यहाँ पहुंचकर तैयारियों का जायज़ा लिया था. बताया था कि  झारखण्ड में परिवर्तन यात्रा की सुरुवात हुयी थी. परिवर्तन यात्रा का समापन हज़ारीबाग़ में 2 अक्टूबर को  प्रधान मंत्री के सम्बोधन के साथ होगा. 3 या 4 तारीख को भाजपा के मैनिफेस्टो के के पॉइंट्स जारी किये जायेंगे,  साथ ही  चुनाव कमिटी का बैठक सुरु होगा. जैसे जैसे झारखण्ड में इलेक्शन की घोसना होगी हम लोग उम्मीद वारो के साथ साथ मैनिफेस्टो को तैयार कर लेंगे. परिवर्तन यात्रा का समापन हमलोगो के लिए बड़ा दिन है. हज़ारीबाग़ वासियो से आग्रह है की वे बड़ी संख्या में गाँधी मैदान दो अक्टूबर को पहुंचे और प्रधानमंत्री को सुने!