2 अक्तूबर महालय को होगा भव्य गंगा आरती: डॉo अमित सिन्हा

360° Ek Sandesh Live Religious

Eksandesh Desk

हजारीबाग: भाजपा नेता अमित सिन्हा के द्वारा हजारीबाग में आगामी 2 अक्टूबर महालय के दिन हजारीबाग के छठ तलाब में भव्य गंगा आरती का आयोजन करवाया जा रहा है जिसे लेकर भाजपा नेता अमित सिन्हा के द्वारा आयोजन स्थल छठ तलाब में साफ सफाई को लेकर अभियान चलाया गया । अमित सिन्हा ने कहा की इस गंगा आरती में बनारस से आ रहे विशेष टीम के द्वारा गंगा आरती प्रस्तुत किया जाएगा गंगा आरती के अगली सुबह दशहरा की शुरुआत होगी है उसके बाद तुरंत बिहार झारखंड का महापर्व छठ भी है । यह सफाई अभियान इन सभी पर्व को देखते हुए किया जा रहा है तथा भाजपा नेता ने लोगों से यह आग्रह भी किया है की लोग इस ऐतिहासिक पुराने तालाब को साफ रखें ताकि लोग यहां आ कर समय बिता सकें। शहर की सफाई हम सब की नैतिक जिमेवारी होनी चाहिए हैं। डॉo अमित सिन्हा ने बताया कि महालया व दुर्गापूजा के पूर्व संध्या हजारीबाग शहर के बीचों बीच  छठ तालाब में भव्य महा आरती का आयोजन किया जा रहा है इस गंगा आरती के जरिए, देश, राज्य, और जिले की तरक्की, शांति, और भाईचारा को बनाए रखने का उद्देश्य रखा है। आरती को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता तैयारी में लगे हुए हैं, और इसे बनारस के पंडितों द्वारा आयोजित किया जा रहा है. यह आयोजन 2 अक्टूबर दिन बुधवार की शाम 5 बजे से छठ तालाब पर होगा और इसमें हजारों श्रद्धालुओं की भागीदारी होने की उम्मीद है।