2 करोड़ रंगदारी मांगने का आरोपी छोटन हुआ गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live States

एक देसी कट्टा व दो जिंदा गोली बरामद

MUKESH KUMAR

नामकुम: नामकुम थाना क्षेत्र के बिल्डर शलीम खान से दो करोड़ रंगदारी मांगनेवाला मुख्य आरोपी पुनदाग निवासी आरोपी छोटन उर्फ इरफान पकड़ा गया। आरोपी छोटन खान विभिन्न थाना में दर्जनों मामला में आरोपी है। आरोपी के पास से एक देशी कट्टा दो जिंदा गोली बरामद किया गया। नामकुम थाना परिसर में शुक्रवार को ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो ने पत्रकारों को बताया कि आरोपी छोटन खान मौलाना आज़ाद कॉलोनी लोवाडीह स्थित बिल्डर शलीम खान के घर पर छोटन व रिजु 10 अक्टूबर को पहुंचकर हथियार का भय दिखाते हुए दो करोड़ रुपए की मांग की मांग किया। ग्रामीण एसपी ने बताया कि उक्त मामले में रिजवान अंसारी उर्फ रिजु को 17 अक्टूबर को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। छोटन खान को नामकुम के दुर्गा सोरेन चौक स्थित हाईटेंशन मैदान से देशी कट्टा व दो जिंदा गोली के साथ पकड़ा गया। मामले में आरोपी से पूछताछ के दौरान रंगदारी मांगने की बात स्वीकार किया है। इस मामले में उदमेदन करने में नामकुम थाना प्रभारी सुनील तिवारी एएसआई चंद्रनाथ उरांव, पिंटू पासवान सहित अन्य दल शामिल थे ।