Eksandesh Desk
हजारीबाग: 28 जुलाई को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का 87 वा तथा 203 कोबरा वाहिनी ने अपने 17 वे स्थापना दिवस के अवसर पर वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन एवं शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के सहयोग से थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया । शिविर का उद्घाटन कमांडेंट पवन कुमार सिंह वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन मेडिकल कॉलेज के प्रणित सहाय ने संयुक्त रुप से किया। शिविर का शुभारंभ कमांडेंट पवन कुमार सिंह, कमान अधिकारी गौरव कुमार, कावा अध्यक्ष अनुपमा सिंह ,श्वेता कुमारी, और उपासना सिंह ने रक्तदान कर के किया तत्पश्चात शिव कुमार अविनाश कुमार सिंह डॉक्टर राहुल रेवरिया डॉक्टर भूपेंद्र सिंह अर्जुन प्रसाद आदि 46 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया ।रक्तदान के पश्चात वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्लड मैन निर्मल जैन ने समस्त रक्त दाताओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद किया साथ ही रक्तदाताओं एवं आयोजकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
कमांडेंट पवन कुमार सिंह ने कहा की प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करते रहना चाहिए इससे शरीर तो स्वस्थ रहता है साथ ही किसी की जान बचाने में सहायक बनते हैं। निर्मल जैन ने कहा की बटालियन हमारी सुरक्षा करती है और हम अपने घरों में इन्हीं के भरोसे चैन की नींद सोते हैं तथा हमारी सुरक्षा के साथ ही रक्तदान कर लोगों की जान बचाने में मदद करते हैं। प्रत्येक स्थापना दिवस के अवसर पर इनके द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। शिविर को सफल बनाने में कमांडेंट पवन कुमार सिंह, कमान अधिकारी गौरव कुमार, उप कमांडेंट विक्रांत कुमार ( शौर्य चक्र), कावा अध्यक्ष अनुपमा सिंह ,डॉक्टर राहुल रेवरिया, डॉ भूपेंद्र सिंह अधिकारीगण एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर प्रणित सहाय टेक्नीशियन मोकीम अख्तर, निहाल राज, अंशुल पांडे, पूनम कुजूर, गोपाल कुमार, सपना कुमारी, स्वर्णिम कुमारी, बबली कुमारी और श्रेया सुमन का विशेष सहयोग रहा।