21 अप्रैल की न्याय उलगुलान रैली की तैयारी आहूत बैठक

360° Ek Sandesh Live Politics

पहली दफा पार्टी कार्यालय पहुंचीं कल्पना, नेताओं-कार्यकतार्ओं से बात की

sunil
रांची : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन शनिवार को झामुमो कैंप कार्यालय पहुंचीं । यह पहला अवसर था, जब कल्पना पार्टी के कैंप कार्यालय में 21 अप्रैल की न्याय उलगुलान रैली की तैयारी को लेकर आहूत बैठक में शामिल हुईं। पार्टी कार्यालय में अलग-अलग जिलों से कार्यकर्ता पहुंचे थे। बैठक में रैली को सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया गया। कार्यकतार्ओं से मिल कर कल्पना काफी खुश और मजबूत नजर आ रही थीं। उन्होंने कार्यकतार्ओं के साथ जोरदार आवाज में हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे भी लगाए. कल्पना ने पार्टी नेताओं और कार्यकतार्ओं से खुल कर बातचीत की, पार्टी कार्यकतार्ओं से पार्टी को मजबूत बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि हेमंत का जो सपना अपनी माटी और पार्टी को लेकर था, उसे बीच में बाधित करने का काम किया गया है। कल्पना ने कहा कि झारखंड के आदिवासी और मूलवासियों को लेकर हेमंत सरकार ने मजबूती के साथ काम किया है और लगातार काम कर भी रही है। अब उस काम को हमारी सरकार आगे बढ़ाने का काम कर रही है। हेमंत सोरेन को एक साजिश के तहत विपक्ष के लोगों ने घबरा कर जेल में डाला है। पार्टी के कार्यकतार्ओं की ताकत से वह मजबूती के साथ संघर्ष कर रहे हैं। यही ताकत आपलोगों को न्याय उलगुलान रैली में दिखानी होगी। रैली को ऐतिहासिक बनानी होगी। आनेवाले चुनावों में समाज को बांटने वाले लोगों को झारखंड की जनता करारा जवाब देगी। पार्टी के हर कार्यकर्ता को राज्य को खुशहाल बनाने और हेमंत के सपने को पूरा करने में जुट जाना है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। केंद्र में बैठे लोगों ने संवैधानिक पद पर बैठे हेमंत सोरेन और अरविंद केजरीवाल को जेल में डाला है। इसके विरोध में आवाज उठाने के लिए हर कार्यकर्ता रैली की तैयारी में जुट जाएं। आने वाले चुनावों में समाज को बांटने वाले लोगों पर वोट से चोट करना है। मौके पर हेमंत सोरेन के मीडिया सलाहकार रहे अभिषेक कुमार पिंटू भी मौजूद थे।

Spread the love