Kamesh Thakur
रांची: अरगोड़ा थाना की पुलिस ने नशीले पदार्थ ब्राउन शुगर की बिक्री करने के आरोप में चार अभियुक्तो को गिरफ्तार किया हैं। रांची के एसएसपी को गुप्त सूचना मिली की अरगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेल चौक के पास ब्राउन शुगर बेचा जा रहा हैं। सूचना मिलने के बाद सीटी एसपी के निर्देश पर हटिया डीएसपी राजा कुमार के निर्देशन में अरगोडा थाना प्रभारी बृज कुमार के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया। गठित छापेमारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, पटेल चौक के पास हनुमान मंदिर से कुछ दुरी पर खंडहरनुमा मकान के पास जैसे ही पुलिस की टीम पहुंची, तो दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। जिसे पुलिस की टीम ने दौड़ा कर पकड़ा। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों में तौहिद अंसारी 28 वर्षीय हरमु बस्ती और अनुप कुमार 30 वर्षीय इमली चौक का निवासी हैं। पुलिस की तलाशी के दौरान दोनों के पास से ब्राउन शुगर जैसा मनोतेजक पदार्थ ब्लैक स्टोन पाउडर बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि ब्राउन शुगर कि बिक्री करने मे दो ओर लोग सहयोग करते हैं। उनके निशान देही पर मों० अली 27 वर्षीय सेन्ट्रल स्ट्रीट ग्वाला टोली एवं अलीशान सिदिकी 19 वर्षीय लाह फैक्ट्री रोड़ दोनों हिन्पीढी का रहने वाला को गिरफ्तार किया गया हैं। गिरफ्तार चारो अभियुक्तों ने बताया कि शहर में अलग- अलग क्षेत्र में धुम-धुम कर ब्राउन शुगर को बेचा करते थें। पुलिस ने गिरफ्तार चारो अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा।