220 पेटी सरसों तेल सहित पिकअप वाहन लूटकांड में एक गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: चान्हों थाना की पुलिस ने बिजू पाड़ा स्थित कटैया मोड़ के पास से अज्ञात अपराधियों ने पिकअप वाहन एवं उस पर लदे 220 पेटी सरसों तेल लूट मामले में खुलासा करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी का नाम मो० शंहशांह (24) वर्ष है। वह चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र के बीड़ मोहल्ला का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के पास से लूटा पिकअप वाहन बरामद हुआ है।
सीटी एसपी राजकुमार मेहता ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फें्र स कर बताया कि चान्हो थाना क्षेत्र के बिजु पाडा स्थित कटैया मोड़ के पास एनएच-75 पर अज्ञात चार अपराधियों ने 30 मई की रात में हथियार के बल पर पिकअप वाहन के चालक को कब्जे में लेकर वाहन संख्या-जेएच 01सीआई 0673 सहित उस पर लदे 220 पेटी सरसों तेल को लूट कर फरार हो गये थे। इस कांड की गंभीरता को देखते हुए खलारी डीएसपी आर.एन चौधरी के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित छापेमारी टीम त्वरित कार्रावाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर मो. शंहशांह को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर लूटा पिकअप वाहन बरामद हुआ है।
मो.शंहशांह ने पुलिस को लूट में शामिल अपने सहयोगी मो० मजहर उर्फ राजा,अमन अंसारी उर्फ सोनू और मो० वसीम के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार किया है। साथ ही दो अन्य अपराधी मो० अंजर और तालिब का भी इस कांड में संलिप्तता की बात बतायी है। पुलिस इन सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।