23 नवंबर के बाद हम फिर से साथ मिलकर काम करेंगे, बोले हेमंत सोरेन

360° Ek Sandesh Live Politics

Eksandesh Desk

राजमहल: सीएम हेमंत सोरेन ने राजमहल में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राजमहल से जेएमएम और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी एमटी राजा के पक्ष में लोगों से अपील की। इस दौरान हेमंत ने कहा कि राजमहल समेत झारखंड के लोगों की समस्याओं के निवारण के लिए हमने अड़चनों को दूर करते हुए दिन-रात काम किया है, आगे भी हम मिलकर काम करेंगे। कहा कि अपना आशीर्वाद तीर-धनुष को देकर मेरे हाथों को मजबूत और भाजपा की साजिशों का अंत करने का काम करें।

सीएम ने आगे कहा, आपके इस बेटे और भाई ने झारखंड के अपने लाखों परिवारों के बोझ को कम करने का काम किया है। 23 नवंबर के बाद आपकी अबुआ सरकार में फिर से हम सोना झारखंड के निर्माण के लिए कार्य करेंगे। कहा, भाजपा आदिवासी हितैषी होने का नाटक करती है। असल में ये पार्टी रोटी, बेटी और माटी की दुश्मन है। कहा ये वही पार्टी है जो झारखण्डियों की जमीन लूटने का काम करती है। कहा कि झारखंड में विस्थापित हुए लोगों को जब तक हक-अधिकार नहीं मिलेगा, तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे। सीएम ने इससे पहले बरहेट और महगामा में भी चुनावी सभा को संबोधित किया। बरहेट में उन्होंने कहा कि हूल विद्रोह के महानायक अमर वीर शहीद सिदो-कान्हू, फूलो-झानो और चांद-भैरव की वीर भूमि संताल परगना में किसी की कोई साजिश चलने नहीं दी जाएगी। भाजपा की समाज विरोधी गिद्ध सोच को जनता देगी जवाब।