24 घंटा के अन्दर साईबर ठगी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

आरबीएल क्रेडिट कार्ड के चार्ज कटने के नाम पर एक लाख छ: हजार रूपये की ठगी किया था अजय

Kamesh Thakur

रांची: साइबर थाना की पुलिस ने आरबीएल क्रेडिट कार्ड के चार्ज कटने के नाम पर लिंक भेज कर ठगी करने वाले एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार अपराधी का नाम अजय कुमार(22) वर्ष देवघर जिले के खपधावा का रहने वाला है। इसके पास से साईबर थाना की पुलिस ने ठगी से खरीदा गया समान को बरामद किया।
डीआईजी सह एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने पे्रसवार्ता में बताया कि 28 मई को सदर थाना क्षेत्र के कोकर निवासी सूरज साहेब से आरबीएल क्रेडिट कार्ड के चार्ज कटने के नाम से एक लिंक भेजकर आरबीएल के्रडिट कार्ड से एक लाख छ: हजार चार सौ उन्नासी रूपये का अबैध निकासी कर लिया गया था। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए
एसआईटी गठन किया गया। अनुसंधान के दौरान ने साईबर अपराध थाना रांची से प्राप्त तकनीकि डेटा के आधार ज्ञात हुआ कि वादी के क्रेडिट कार्ड से साईबर ठगी हुए राशि का उपयोग कर पैनासोनिक कम्पनी का एसी, सैमसंग कम्पनी का फ्रीज एवं ओपो कम्पनी का मोबाईल फोन को आर्डर कर देवघर जिला में डिलीवर किया है। इसके बाद एसआईटी टीम ने टेक्निकल सेल की सहयोग से अभियुक्त अजय कुमार देवधर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त अजय कुमार के द्वारा बताया गया कि एपीके फाईल भेजकर साईबर ठगी की घटना अन्य सहयोगियों के साथ कारित करते थे एवं पैसे से आॅनलाईन सामान अर्डर कर मंगा लेते थे। काड़ में संलिप्त फरार 06 अपराधियों विरुद्ध छापेमारी किया जा रहा है।