24 सितंबर को कोलेबिरा में होगी परिवर्तन यात्रा, तैयारी पूर्ण

Ek Sandesh Live Politics

Amit Ranjan

सिमडेगा/कोलेबिरा: हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ बीजेपी ने हल्ला बोल दिया है। पार्टी के द्वारा परिवर्तन यात्रा को लेकर एस एस प्लस टू विद्यालय मैदान में तैयारी लगभग पूर्ण कर दी गई है। जिसमें लगभग 6 हजार समर्थक कार्यकर्ता एवं जनता के जुटने की संभावना है। इस बाबत पूरे विधानसभा और जिला में जोर -शोर से तैयारी की जा रही है। परिवर्तन यात्रा की तैयारी की जानकारी देते भारतीय जनता पार्टी कोलेबिरा विधानसभा प्रभारी मुनेश्वर कुमार साहू ने कहा इस रैली में पांच से छः हजार की संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता व समर्थक व आम जनता यहां पहुंचेंगे। राज्य सरकार की वादाखिलाफी को लेकर बीजेपी ये परिवर्तन यात्रा कर रही है.इस बाबत भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न मंडलों के साथ शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार भाजपा के नेता कार्यकर्ताओं से इस यात्रा में शामिल होने की अपील कर रहे हैं।

वही कोलेबिरा मंडल प्रभारी अनूप केसरी ने जानकारी देते हुए कहा मंगलवार को दिन के 1 झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के अलावे कई भाजपा नेता इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। जिसे लेकर तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है। साथ ही उन्होंने कहा हेमंत सरकार से लोगों को काफी उम्मीदें थी, लेकिन राज्य की जनता इस सरकार से ठगे गए हैं। राज्य के युवाओं को अब तक रोजगार मिल पाया और ना ही रोजगार के अभाव में वादा करके हेमंत सरकार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दे पाई हैं और अब समय आ गया है जब राज्य के युवा हेमंत सरकार के खिलाफ हुंकार भरने का और इस यात्रा के माध्यम से सरकार की विफलताओं को बताने का ट्रेलर 24 सितंबर को परिवर्तन यात्रा में देखने को मिलेगा। मोके पर जिला संगठन प्रभारी बब्बन गुप्ता, मुनेश्वर कुमार साहू, मुकेश श्रीवास्तव, अनूप केसरी, अशोक इंदवार, मुनेश्वर तिर्की, मोतीलाल ओहदार, अनिरुद्ध सिंह, सूजान मुंडा, चिंतामणि कुमार, दुर्ग विजय सिंह देव, संजय ठाकुर, दीपक, चिक बड़ाइक, सुबास महतो, भोला प्रसाद के अलावे कई भाजपा कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं।

Spread the love