महीनों से जले ट्रांसफार्मर को बदला, तो ग्रामीणों ने कहा शुक्रिया एनोस

360° Ek Sandesh Live Pitara


सिमडेगा: झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री एनोस एक्का और युवा नेता संदेश एक्का के प्रयास से दो गांव में ट्रांसफार्मर लगाया गया। बोलबा प्रखंड के समसेरा कुसुम टोली और जलडेगा प्रखंड के लंबोई नवाटोली में महीनों से जले ट्रांसफार्मर को बदला गया। महीनों से ट्रांसफार्मर जले होने के कारण अंधेरे में जीवन यापन करने को विवश ग्रामीण बिजली आने पर बेहद खुश नजर आ रहे थे। बिजली बहाल होने की खुशी में ग्रामीणों ने पूरे पारंपरिक तरीके से नृत्य और गीत के साथ पूर्व मंत्री एनोस एक्का और संदेश एक्का का गांव में स्वागत किया। ग्रामीणों ने झापा नेताओं को दिल से बधाई देते हुए कहा कि अब काम करने वाले नेता को ही विधायक बनाया जाएगा। ग्रामीणों ने एक स्वर में झारखंड पार्टी को समर्थन देने की बात कही। उन्होंने कहा कि पिछले कई महीने से गांव का ट्रांसफार्मर जला पड़ा था लेकिन जनप्रतिनिधि ट्रांसफार्मर मरम्मत को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहे थे। इसके बाद पूर्व मंत्री एनोस एक्का से गुहार लगाई गई। एनोस एक्का ने ग्रामीणों की समस्या पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रांसफार्मर की मरम्मत करवाई और गांव में बिजली बहाल हुई। इधर एनोस एक्का ने भी कहा कि ग्रामीणों की समस्या उनकी अपनी समस्या है और वह राजनीति नहीं कार्य नीति पर भरोसा रखते हैं। उन्होंने जिले के सभी लोगों से जाति धर्म, अमीरी गरीबी, जात-पात के भेदभाव से ऊपर उठकर क्षेत्र के विकास के लिए,गांव टोलो की समस्या को दूर करने के लिए काम करने वाले जनप्रतिनिधि को चुनने की बात कही। मौके पर बिरसा मांझी, अमन खेस, अमुस मिंज, प्रमोद खेस, शशि टोप्पो,असयन डांग,आशीष नाग,अर्जुन,मतीराम बड़ाईक,सिलमानी सुरीन,मंगल मांझी,सुरजी देवी,उर्मिला देवी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।