Kamesh Thakur
रांची: डीआईजी सह एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा के निर्देश पर ग्रामीण एसपी रॉची के नेतृत्व में 12और 13जून को सभी ग्रामीण थाना क्षेत्रों में एक साथ व्यापक स्तर में वांछित काण्ड,वारंटियों के विरूद्ध समकालीन अभियान चलाया गया। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत 25 थाना से 60 टीम में शामिल 216 पुलिस पदाधिकारी,कर्मी के द्वारा 181 स्थानों पर छापामारी कर अलग-अगल थाना क्षेत्रों से 121 वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।