253 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

चतरा: पुलिस अधीक्षक चतरा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सदर थाना अन्तर्गत रामटुण्डा स्थित फुटबॉल मैदान में चार पहिया वाहन के साथ कुछ लोग अवैध ब्राउन सुगर का खरीद बिक्री करने के उदेश्य से जमा हुये है। उक्त सूचना का सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई हेतू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर चतरा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए रामटुण्डा स्थित फुटबॉल मैदान से जितेन्द्र कुमार साहु,बहादुर दांगी ,प्रेमनाथ दांगी,अनुज दांगी उर्फ अभिषेक कुमार वर्मा को पकडा़ गया एवं उनके पास से करीब 253 ग्राम ब्राउन सुगर तथा एक चार पहिया वाहन जिसका रजि० नं0-JH01ES-8912 बरामद किया गया। खरीद विक्री में संलिप्त अन्य लड़को के विरूद्ध छापामारी के क्रम में गिद्धौर के रहने वाले अनुज दांगी उर्फ अभिषेक कुमार वर्मा को गिरफ्त्तार किया गया तथा उनके पास से 9,99,500/रू नौ लाख निन्यानबे हजार पाँच सौ रूपये को जप्त किया गया। जो अवैध ब्राउन सुगर को खरीद बिक्री करने हेतु रखे हुए था।

Spread the love