26 वां सावन महोत्सव आकर्षक व खूबसूरत केंद्र होगा

360° Ek Sandesh Live Religious


sunil Verma

रांची: महिलाओं को एक मंच में लाकर आत्मनिर्भर बनाना है। जिसकी प्रतिभा किसी की मोहताज नही, सिर्फ उसे मंजिल दिखाने की जरूरत है। इस महोत्सव से उद्यमी महिलाओं के उत्पादों की बिक्री के लिए एक मंच मिलेगा। इसी उद्ेश्य को लेकर प्रत्येक साल की भांति अग्रवाल सभा की महिलाओं ने 9 से 11 जुलाई तक तीन दिवसीय 26 वां सावन महोत्सव का आयोजन अग्रसेन भवन में किया है, जो कि सुबह के 10 बजे से शाम के 7 बजे तक चलेगा । महोत्सव का उद्घाटन आईएएस सचित्रा सिन्हा करेंगी। उक्त बातें अग्रसेन भवन के प्रेसवार्ता में नीरा बथवाल ने कही। उन्होंने कही कि इस महोत्सव का उद्ेश्य समाज में ऐसी महिलाओं में प्रबंधन कला और बिक्री कला का विकास होगा। मेला में 100 स्टॉल आकर्षक व खूबसूरत लगाया जाएगा। इन स्टॉलों में महिलाएं अपनी देखरेख में बनवाए गए हस्तशिल्प उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे । मेले का खास विशेषतांए है जिसमें राखियां के 40 स्टॉल जो कि कोलकोता की स्पेशल डिजाइन , वहंी जमशेदपुर एवं रांची के बंदनवार, भगवान की पेशाक एवं आभूषण , महिलाओं के कलात्मक डिजाइनर्स परिधान , शादी , सगाई , जन्मदिन , विवाह के विभिन्न सजावट के सामग्री, श्रृंगार की सामग्रियां , स्थानीय महिलओं द्वारा स्वंय का बनी हुई अनेको खाद्य व मिठाईया देखने को मिलेगा।

Spread the love