Eksandeshlive Desk
रांची: राइजिंग राजस्थान प्रवासी एवं इंडस्ट्रियल मीट के तत्वाधान मे 28 सितंबर को शाम 5:30 बजे से पुरुलिया रोड स्थित स्वर्ण भूमि बैंक्वेट हॉल मे राजस्थान प्रवासी एवं इंडस्ट्रियल मीट का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे एवं कार्यक्रम को संबोधन करेंगे कार्यक्रम को सफल बनाने तथा वृहत स्तर पर तैयारियां हेतु एक बैठक महाराजा अग्रसेन भवन के सभागार में किया गया।
बैठक में मारवाड़ी समाज के सभी प्रमुख संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी संस्थाओं द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया जाएगा। बैठक में राजस्थान सरकार के प्रतिनिधि अमित सिंघल, हिंगलाज दान रतनू, रोहित शर्मा, पूर्व सांसद महेश पोद्दार, पूर्व सांसद अजय मारू, भागचंद पोद्दार, गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया, विनय सरावगी, बसंत मित्तल, सुरेश चंद्र अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, मनोज चौधरी, किशन साबू, चंडी प्रसाद डालमिया, रतनलाल बंका, सज्जन पाड़िया, रवि शर्मा, अशोक नारसरिया, अनिल अग्रवाल, मनोज बजाज, मुकेश काबरा, रमन वोडा, निर्मल बुधिया, नरेश बंका, संजय सर्राफ, सौरभ बजाज, विशाल पाड़िया, निकुंज पोद्दार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।