Eksandeshlive Desk
लातेहार: पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र के अंतर्गत वन विभाग ने प्रतिबंधित वन क्षेत्र में चल रहे लकड़ी तस्करी के विरुद्ध में बड़ी कार्रवाई करते हुये तीन तस्करों को रंगेहाथ पकड़ा। यह छापामारी डीएफओ कुमार आशीष के निर्देश पर गारू पूर्वी वन क्षेत्र के रेंजर उमेश कुमार दुबे के नेतृत्व में किया गया है।
इस अभियान में गारू पश्चिमी वन क्षेत्र के बहेराखड़ा जंगल में लकड़ी काट रहे 3 तस्करों को पकड़ा गया। गिरफ्तार तस्करों में उदय सिंह , पिता- सकलदीप सिंह, ग्राम- राजहारा , पलामू बाबूलाल सिंह पिता- दरगाही सिंह, ग्राम- धावाडीह एवं सीकेश कुमार सिंह पिता- श्रीबच्चन सिंह, ग्राम- राजडेरवा शामिल है तीनों ही साल की लकड़ी के अवैध कटाई कर रहे थे।
छापेमारी के दौरान में टीम ने इलेक्ट्रॉनिक आरी मशीन , कुल्हाड़ी , टॉर्च , मोटरसाइकिल और साल लकड़ी के छह पीस बोटा को जब्त किया है। वहीं वन अधिकारियों ने बताया कि ये तस्कर लंबे समय से प्रतिबंधित क्षेत्र में चोरी-छिपे लकड़ी की कटाई कर रहे थे। तीनों के खिलाफ वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है न्यायालय के आदेशानुसार लातेहार जेल भेज जा रहा है।
रेंजर उमेश दुबे ने कहा कि जंगल और वन संपदा की अवैध कटाई किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस अभियान में प्रभारी वनपाल पंकज कुमार पाठक, अमृत कुमार, रूपेश कुमार, वनरक्षक मंजू कुमारी, विशाल कुमार सिंह, विपिन कुमार सहित कई वनकर्मी शामिल रहे।