31 जनवरी तक सभी निजी अस्पतालों को HEM 2.0 पर माइग्रेट करने का निर्देश: छवि रंजन

360° Ek Sandesh Live

Reporting by Sunil Verma

रांची: राज्य में स्वास्थ्य योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और तकनीकी व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी के कार्यकारी निदेशक श्री छवि रंजन ने सभी सूचीबद्ध निजी अस्पतालों को 31 जनवरी 2026 तक हेम 2.0 पोर्टल पर माइग्रेट करने का निर्देश दिया है। बैठक में रांची के तीन सूचीबद्ध निजी अस्पतालों, राज हॉस्पिटल, रानी हॉस्पिटल और समर हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर को हेम 2 पर माइग्रेट करने का अनुमोदन दिया गया।यह निर्देश उन्होंने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में आहूत समीक्षा बैठक के दौरान दिए। बैठक में अपर कार्यकारी निदेशक सीमा सिंह, निदेशक प्रमुख, स्वास्थ्य सेवाएं श्री सिद्धार्थ सान्याल, अस्पताल प्रबंधन से जुड़े प्रतिनिधि, बीमा कंपनियों के पदाधिकारी तथा जसास के अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर विभिन्न समितियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा की गई और स्वास्थ्य योजनाओं से संबंधित तात्कालिक प्रतिवेदनों पर विस्तार से चर्चा हुई।कार्यकारी निदेशक ने लाभुकों, निजी अस्पतालों और बीमा कंपनियों के समक्ष आ रही व्यावहारिक कठिनाइयों को गंभीरता से सुना और उनके शीघ्र समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य के सभी सरकारी अस्पताल पहले ही हेम 2.0 प्रणाली पर अपग्रेड हो चुके हैं, जबकि कुछ निजी अस्पताल अभी भी हेम 1 पर ही कार्य कर रहे हैं। इससे योजनाओं के सुचारु संचालन में बाधा उत्पन्न हो रही है, जिसे देखते हुए सभी निजी अस्पतालों को तय समय-सीमा के भीतर माइग्रेशन पूरा करने का निर्देश दिया गया।समीक्षा के दौरान कार्यकारी निदेशक ने बीमा कंपनियों को उन रोगों की विस्तृत विवरणी प्रस्तुत करने को कहा, जिनमें पैकेज राशि अधिक है और जिनका उपयोग भी ज्यादा हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने राज्य के बाहर जिन अस्पतालों में मरीजों का उपचार कराया जा रहा है, उनकी पूरी सूची उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया, ताकि इलाज की प्रवृत्ति और खर्च का विश्लेषण किया जा सके।उन्होंने कहा कि हेम 2.0 के माध्यम से इलाज की प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, तेज और लाभुक-अनुकूल बनाया जा सकेगा। इससे न केवल मरीजों को समय पर बेहतर सेवाएं मिलेंगी, बल्कि अस्पतालों और बीमा कंपनियों के बीच समन्वय भी मजबूत होगा। बैठक में सभी संबंधित पक्षों से निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने की अपील की गई।

Spread the love