34.5 एकड़ मे लगे अफीम की खेती को पुलिस ने किया नष्ट

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: रांची पुलिस के द्वारा अफीम की खेती करने वाले के खिलाफ लगातार कार्रवाई किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरूवार को बुंडू,सोनाहातु ,तमाड़, दशमफॉल, राहे, नामकुम एवं अनगड़ा थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती घने जगंली में झाड़ में लगभग 34.5 एकड़ मे लगे अफीम की खेती को टैÑक्टर चलाकर एवं पुलिस बल के द्वारा नष्ट किया गया।
यह कार्रवाई एसएसपी के निर्देशानुसार ग्रामीण एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बुंडू के नेतृत्व में बुंडू, सोनाहातु, तमाड़, दशमफॉल, राहे एवं अनगड़ा थाना प्रभारी के द्वारा अभियान चलाया गया।