36वें विश्लेषणात्मक गुणवत्ता नियंत्रण में सौ फीसदी दक्षता हासिल की

360° Ek Sandesh Live

रांची : सीएमपीडीआई रांची की पर्यावरण प्रयोगशाल ने केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी), नई दिल्ली द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए आयोजित 36वें विश्लेषणात्मक गुणवत्ता नियंत्रण (एक्यूसी)/प्रवीणता परीक्षण कार्यक्रम के समग्र प्रदूषण मूल्यांकन में शत-प्रतिशत स्कोर हासिल किया। इस कार्यक्रम में देशभर के 200 से अधिक प्रयोगशालाओं ने भाग लिया। यह परिणाम गुणवत्ता आश्वासन के प्रति सीएमपीडीआई के अटूट समर्पण को दर्शाता है। सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) श्री शंकर नागाचारी ने इस उपलब्धि के लिए संस्थान के पर्यावरण विभाग को आज बधाई दी। सीपीसीबी, नई दिल्ली द्वारा उपलब्ध कराए गए नमूनों पर सीएमपीडीआई द्वारा किए गए विभिन्न मापदंडों जैसे बायोकेमिकल ऑक्सीजन डिमांड (बीओडी), केमिकल ऑक्सीजन डिमांड (सीओडी), टोटल डिसाल्व्ड सालिड्स (टीडीएस), पीएच, कंडक्टिविटी आदि के परीक्षण परिणामों के आधार पर मूल्यांकन किया गया था। पर्यावरण प्रयोगशाला को कुल 121 मापदंडों के लिए वायु, जल, घ्वनि और मिट्टी विश्लेषण में आईएसओ/आईईसी 17025:2017 प्रबंधन प्रणाली के अनुसार एनएबीएल मान्यता प्राप्त सुविधा होने का गौरव प्राप्त है। इस प्रयोगशाला को ईपीए अधिनियम 1986 के तहत केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी), नई दिल्ली द्वारा भी मान्यता प्राप्त है।