Eksandeshlive Desk
देहरादून : 38वें राष्ट्रीय खेलों के पांचवें दिन खो-खो प्रतियोगिता में महाराष्ट्र ने अपना दबदबा कायम रखते हुए पुरुष और महिला दोनों श्रेणियों में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। पुरुष वर्ग के फाइनल में महाराष्ट्र ने ओडिशा को 32-26 के स्कोर से हराया, वहीं महिला वर्ग में भी महाराष्ट्र ने ओडिशा को 31-28 से मात दी। वहीं, पुरुषों की कांस्य पदक प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल और केरल के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। दोनों टीमों ने एक ही समय पर खेल समाप्त किया, जिसके चलते मुकाबला सडन डेथ में गया और दोनों टीमों को संयुक्त रूप से कांस्य पदक प्रदान किया गया। महिला वर्ग के कांस्य पदक मैच में दिल्ली और कर्नाटक के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला हुआ। यह मैच भी सडन डेथ में पहुंचा और अंततः दोनों टीमों को संयुक्त रूप से कांस्य पदक से सम्मानित किया गया।
उत्तराखंड बैडमिंटन टीम ने पुरुष और महिला टीम इवेंट में जीता रजत
38वें राष्ट्रीय खेलों के पांचवें दिन उत्तराखंड की बैडमिंटन टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पुरुष और महिला दोनों टीम इवेंट में सिल्वर मेडल हासिल किया। इस उपलब्धि ने राज्य का नाम रोशन किया और खेल प्रेमियों में उत्साह भर दिया। विशेष रूप से उल्लेखनीय यह रहा कि पिछले वर्ष महिला टीम ने इस प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया था, जबकि पुरुष टीम ने कांस्य पदक जीता था। इस बार दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया और रजत पदक अपने नाम किया। उत्तराखंड बैडमिंटन संघ और खेल प्रेमियों ने इस सफलता पर टीम को हार्दिक बधाई दी और भविष्य में और भी बेहतरीन प्रदर्शन की शुभकामनाएं दीं। इस जीत से प्रदेश में बैडमिंटन खेल के उज्ज्वल भविष्य की संभावनाएं मजबूत हुई हैं और खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ा है।
खेल मंत्री रेखा आर्या ने वेटलिफ्टिंग विजेताओं को प्रदान किए मेडल
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के मोनाल हॉल में चल रही वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में शनिवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से प्रतियोगिता में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी भी ली। खेल मंत्री करीब एक घंटे तक फाइनल मुकाबले देखती रहीं और विजेताओं को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने 38वें राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ियों को मिल रही आवास, भोजन, परिवहन और अन्य सुविधाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता स्थल की व्यवस्थाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बताया है। खेल मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खिलाड़ियों के साथ-साथ खेल प्रेमियों की सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखने की बात कही, लेकिन यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सुरक्षा के नाम पर दर्शकों को असुविधा न हो।
पंजाब ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में जीता स्वर्ण, महाराष्ट्र को रजत
उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में निशानेबाजी प्रतियोगिता के चौथे दिन त्रिशूल शूटिंग रेंज में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में पंजाब के अर्जुन बाबूता और ओजस्वी ठाकुर की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने महाराष्ट्र की जोड़ी आर्य बोरसे और रुद्राक्ष पाटिल को 16-12 से हराकर यह जीत दर्ज की। फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन पंजाब ने अपनी बढ़त बनाए रखते हुए 21.4 के अंतिम शॉट स्कोर के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया, जबकि महाराष्ट्र 21.0 के स्कोर के साथ रजत पदक हासिल करने में सफल रहा।
पश्चिम बंगाल ने कांस्य पर जमाया कब्जा
कांस्य पदक मुकाबले में पश्चिम बंगाल के अभिनव शॉ और इस्मिता भोवाल ने शानदार खेल दिखाते हुए गुजरात को 17-11 से मात दी। उनके अंतिम शॉट का स्कोर 21.1 रहा, जो गुजरात के 20.4 से बेहतर साबित हुआ। जीत के बाद ओजस्वी ठाकुर ने कहा, “हमारे राज्य के लिए स्वर्ण जीतना बेहद गर्व की बात है। यह पूरी तरह से टीम प्रयास का नतीजा है।” वहीं, अर्जुन बाबूता ने कहा, “हमने अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित किया और अधिकतम अंक हासिल करने की कोशिश की।” इस स्पर्धा के क्वालिफिकेशन राउंड में भारत की 25 टीमों ने भाग लिया। पंजाब 631.7 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहा, जबकि महाराष्ट्र (630.7), पश्चिम बंगाल (630.6) और गुजरात (629.4) की टीमें फाइनल में पहुंचने में सफल रहीं।