38वें राष्ट्रीय खेलों की तिथियों पर भारतीय ओलंपिक संघ की मुहर, 28 जनवरी काे हाेगा शुभारंभ

Sports

Eksandeshlive Desk

देहरादून : उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों की तिथियों पर भारतीय ओलंपिक संघ की मुहर लग गई है। यह आयोजन अगले साल 28 जनवरी से 14 फ़रवरी 2025 के मध्य होंगे। संघ के इस फैसले पर प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने खुशी ज़ाहिर की है और कहा है कि यह उनकी तैयारियों पर मुहर लगने जैसा है।

भारतीय ओलंपिक संघ की ओर से सोमवार को एक पत्र जारी औपचारिक रूप से 38वें राष्ट्रीय खेलों का शेड्यूल घोषित होने के बाद मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि उत्तराखंड पहले से ही इन तिथियों के अनुसार अपनी तैयारी कर रहा था और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इन्हीं तिथियों की संस्तुति की गई थी। मंत्री आर्या ने खेल तैयारियों को लेकर कहा कि हम अपनी तैयारियों को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं और ये आयोजन अनेक मायनों में ऐतिहासिक सिद्ध होने वाला है। उन्होंने प्रदेश के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ये उनके लिए एक अभूतपूर्व अवसर है और अपने घरेलू मैदान पर वो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे सकते हैं। प्रदेशभर के खिलाड़ियों की तैयारी जोर-शोर से जारी है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि उत्तराखंड के खिलाड़ी इस बार राज्य को पदक तालिका की अग्रिम पंक्ति में स्थान बनाएंगे।

Spread the love