39.5 किलो गांजा बरामद, दो गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

बरकट्ठा/ हजारीबाग:  पुलिस ने नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 39.5 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस कप्तान को गुप्त सूचना मिली थी कि एक सिल्वर रंग की मारुति सुजुकी Ertiga कार में भारी मात्रा में अवैध गांजा लोड है, जो बरकट्ठा की ओर जा रही है। निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरही के नेतृत्व में एक छापामारी दल गठित किया गया।

छापामारी दल ने बीते गुरुवार रात करीब 9 बजे चेकिंग के दौरान थाना गेट के सामने सिल्वर रंग की मारुति सुजुकी Ertiga कार को रोका और तलाशी लेने पर 65 पैकेट में 39.5 किलो गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपियों में सूरज सिंह उम्र करीब 26 वर्ष पिता शिव कुमार सिंह ग्राम खेखरूआ थाना शिवरतनगंज जिला अमेठी उत्तर प्रदेश और रामकरन वर्मा उम्र करीब 55 वर्ष पिता दुखी राम वर्मा ग्राम भाटीखुर्द थाना आसपुर देवसुरा जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश शामिल हैं। बरामद सामानों में सिल्वर रंग की मारुति सुजुकी Ertiga कंपनी की कार, 39.5 किलो गांजा, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और बैंक के एटीएम कार्ड और एक itel कंपनी का की-पेड मोबाइल शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया जबकि इसमें संलिप्त अन्य व्यक्तियों का सत्यापन कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरही, पुलिस निरीक्षक बरकट्ठा अंचल, थाना प्रभारी बरकट्ठा और अन्य पदाधिकारी और कर्मी शामिल थे।

Spread the love