4 मई को नीट-यूजी परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर बैठक हुई संपन्न

360° Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

लातेहार: उपायुक्त शउत्कर्ष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक  कुमार गौरव के संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में नीट यूजी की परीक्षा की तैयारियों से संबंधित समीक्षा बैठक आहूत की गई।
उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के द्वारा नीट परीक्षा के तहत जारी दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराते हुये कदाचार मुक्त तरीके से परीक्षा का आयोजन कराने का निर्देश दिया गया। इस दौरान में उपायुक्त ने परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था तथा मूलभूत सुविधाओं की जानकारी लेते हुये निर्देशित करते हुये कहा कि परीक्षा केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं बिजली , पर्याप्त रौशनी , शौचालय , पेयजल आदि की व्यवस्था हो ताकि परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं उठानी पड़े। परीक्षा केंद्र में परीक्षा का संचालन सीसीटीवी की निगरानी में होगी वहीं, प्रश्न पत्र ले जाने वाले दंडाधिकारी व पुलिस बल ससमय स्ट्रांग रूम से प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका लेगें।   उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा केंद्र तक समय से पूर्व परीक्षा से संबंधित सामग्री पहुंच जाये उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा केंद्र पर पूर्ण पारदर्शिता , गोपनीयता और सुरक्षा सुनिश्चित की जाये उन्होंने केंद्राधीक्षक , निरीक्षकों एवं परीक्षा प्रभारी अधिकारियों की तैनाती समय पर करने के निर्देश दिया।

पुलिस अधीक्षक ने सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया। अफवाह फैलाने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाये उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय प्रत्येक परीक्षार्थी की जांच ठीक से हो। परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी परीक्षार्थी किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गजट (मोबाईल , कैलकुलेटर , स्मार्टवॉच , ब्लूटूथ आदि) न ले जायें और इसका कड़ाई से पालन की जाये उन्होंने कहा कि निष्पक्ष , कदाचारमुक्त स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है किसी भी प्रकार की कोताही बरतने वाले अधिकारियों व व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेन्सी नीट यूजी परीक्षा-2025 चार मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक एवं दिव्यांगजनों के लिए शाम 06:00 बजे तक आयोजित होगी। जिला मुख्यालय पर पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय, लातेहार को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जिनपर कुल 151 परीक्षार्थी भाग लेंगे।

इस बैठक में अपर समाहर्ता  रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार  अजय कुमार रजक, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह , जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार , जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार साहू एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।