Kamesh Thakur
रांची: पंडरा ओपी पुलिस ने नशा के कारोबार करने वालो के विरूद्ध अभियान चलाकर छापेमारी करते हुए ब्राउन शुगर की खरीद-ब्रिकी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम संदीप तिर्की है। इसके पास से पुलिस ने 40 पुडिया ब्राउन शुगर, पांच हजार तीन सौ चालीस रूपया नगद और एक मोबाइल बरामद किया है।
एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा को गुप्त सूचना मिली की पंडरा ओपी क्षेत्र के अंतर्गत आईटीआई रोड़ में 22 पहड़ा जतरा मैदान के पास ब्राउन शुगर की ब्रिकी की जा रही है। इस सूचना के आधार पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। गठित छापेमारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जतरा मैदान के पास पहुंची, तो पुलिस टीम को देखकर एक व्यक्ति भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस के जवानों ने दौडाकर पकडा। पकडे गये व्यक्ति नाम पता पुछने पर वह अपना संदीप तिर्की पिता टुगुरू तिर्की बजरा बरियातु कुम्बाटोली पंडरा ओपी का रहने वाला बताया। पुलिस को गिरफ्तार अभियुक्त की तलासी के दौरान चालीस पुडिया ब्राउन शुगर और एक मोबाईल बरामद किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा।