400 लक्ष्य भाजपा लोहरदगा का एक-एक कार्यकर्ता स्वयं आगे आकर सहयोग कर रहा : समीर उरांव

Politics States

Eksandeshlive Desk

लोहरदगा : सोमवार को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय बक्सीडीपा सभागार में जिला अध्यक्ष मनीर उरांव के नेतृत्व में एक अति आवश्यक जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई है। जिसमें मुख्य रूप से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी समीर उराँव, लोकसभा के सहसंयोजक सन्नी टोप्पो, पूर्व विधायक सधनु भगत ,विधानसभा प्रभारी अनुप अधिकारी, ब्रजबिहारी प्रसाद,बिंदेश्वर उरांव उपस्थित रहे। बैठक में जिला अध्यक्ष मनीर उराँव ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की तय की गई। 400 लक्ष्य भाजपा लोहरदगा का एक एक कार्यकर्ता स्वंय आगे आकर सहयोग कर रहे। जिसमें मोदी जी का परिवार आम जनता भी शामिल है। समीर उराँव ने कहा कि यह बैठक हमारे बूथ के संरचनाओं के आधार पर कार्यो भरपूर उर्जा के साथ सफलता प्राप्त करने लिए की गई है। हमारा समन्वय हर इकाई हर कार्य के साथ कैसे हो इसकी परिचर्चा संबंध में कार्य करना है। हम सभी मोदीजी के परिवार है । जिन्होंने हमारे घर के सदस्यों की उन्नति के लिए अनेक मार्ग प्रस्सथ किया चाहे महिला , पुरूष ,युवा ,वृद्ध ,किसान ,बिमार व्यक्ति अनेक प्रकार की सुविधाएं सड़क, बिजली, स्वच्छ पानी,मुफ्त राशन सहित अनन्य पहुंचायी है वह भी बगैर एक दिन छुट्टी लिए ।अब हम सभी भाजपा कार्यकर्ताधर्ताओं की जिम्मेवारी है कि उपहार स्वरूप अपने मत के साथ साथ लोगों का भी बूथ पर मतदान कराएं । और पुनः यशस्वी मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाएं। विपक्ष को मोदीजी के कार्यों ने मुद्दा विहीन कर दिया है इस लिए भ्रामक तथ्यों को लेकर पूरे आस पास के साथ साथ भारत घूम रहे है।परंतु रामराज्य की कल्पना भारत की जनता ने की है। मोदी पूरा कर रहे है।क्योंकि रामराज्य में कहीं दंगा फसाद, भ्रष्टाचार, असमाजिक तत्वों की कहीं स्थान मिलता। सधनू भगत ने कहा कि अब वक्त आ गया की धूप ,छांव, वर्षा से बचने के बजाय हम अपनी पूरी ताकत से संगठन की विचारधारा, पार्टी,उपलब्धियों को लेकर दिन रात कार्य करें। भाजपा का लक्ष्य एक संकल्प के रूप में रखी है। इसलिए एक एक वोट को अपने पक्ष.में सुनिश्चित करें।साथ वैसे विचारधारा को जबाव दें जो राष्ट्र के प्रति षडयंत्र कर रहे हैं। बैठक में शामिल होने वाले कार्यकर्ता जिला में निवास करने वाले राष्ट्रीय, प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्य समिति के सदस्य भाजपा जिला संगठन पदाधिकारी भाजपा मंडल मंडल प्रभारी व प्रवासी,पदाधिकारी सभी मोर्चों के जिला पदाधिकारी एवं मोर्चा मंडल के पदाधिकारी जिले के सभी शक्तिकेन्द्र के प्रभारी, संयोजक सहसंयोजक जिले के सभी बूथ अध्यक्ष शामिल थे।