44 किलोग्राम डोडा के साथ तीन गिरफ्तार, एक कार जब्त

360° Crime Ek Sandesh Live

नामकुम के सुदूरवर्ती इलाके से डोडा को दार्जिलिंग भेजने के थे फिराक में

Kaameh Thakur

रांची: खादगढ़ा टीओपी की पुलिस ने खादगढ़ा बस स्टैण्ड़ के पास से डोडा के साथ तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किये व्यक्तिों में शिवम कुमार भगत उर्फ भोलू (27) संग्राम सिंह (26) दोनों दशमफॉल थाना के तैमारा का रहने वाला है,वही कृष्णा कुमार उर्फ छोटु (21) तुपुदाना ओपी के सतरंजी का रहने वाला शामिल है। इनके पास से 44 किलोग्राम डोडा, एक आई 20 कार संख्या-जेएच 01एजे 5587 और तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया।
एसएसपी सह डीआईजी चन्दन कुमार सिन्हा ने शनिवार को प्रेसवार्ता में बताया कि खादगढ़ा बस स्टैंड के पास कार में नशीले पदार्थ होने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर सिटी डीएसपी केवी रमन, खादगढा टीओपी प्रभारी पुअनि दिवाकर कुमार एवं सअनि भीम सिंह के संयुक्त नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुये खादगढ़ा बस स्टैंड में वाहन चेकिंन अभियान शुरू किया गया। इसी दौरान एक कार मे सवार पुलिस दल को देखकर तेजी से कार को लेकर भागने लगा। भाग रहे कार सवार को पुलिस के जवान ने दौडाकर पकड़ा गया। तलासी लेने के क्रम में कार के चेंचिस में छिपाकर रखा गया 44 किलोग्राम डोडा बरामद किया गया। इसके बाद तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। तीनों अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि नामकुम थाना क्षेत्र से डोडा को लेकर दार्जिलिंग भेजने की बात स्वीकार किया। गिरफ्तार किये गये तीनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।