झारखंड : जमशेदपुर स्थित कस्तूरबा विद्यालय की 31 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव

States

जमशेदपुर में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. शहर में मरीजों की संख्या 129 हो गई है. वहीं, जमशेदपुर के घाटशिला आवासीय विद्यालय में बुधवार को 3 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिलें. इसके अलावा बुधवार को ही एक 9 माह का बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसके अलावा बुधवार को चाकुलिया स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 31 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिली. इसके अलावा जमशेदपुर के टेल्को क्षेत्र से 14 कोरोना पॉजिटिव मिलें. अभी फिहलाल, 14 मरीजों को टाटा मोटर्स अस्पतास में भर्ती कराया गया है. वहीं, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 31 छात्राएं को आइसोलेट कर रखा गया है. जिले में अभी तक 71 हजार 769 कोरोना पॉजिटिव हो चुके है. जबकि 1143 की मौत हो चुकी हैं.

वहीं, झारखंड में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले रांची जिले में हैं. यहां कुल 83 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. पुर्वी सिंहभूम में कोरोना के 54 एक्टिव केस है. कोरोना के मामले झारखंड में अब तक 18 जिलों में फैल चुका है.

किस जिले में कितने एक्टिव केस

  • रांची 83
  • पुर्वी सिंहभूम 54
  • देवघर 22
  • लोहरदगा 15
  • धनबाद 10
  • पक्षिम सिंहभूम 10
  • हजारीबाग 10
  • गुमला 9
  • बोकारो 7
  • रामगढ़ 7
  • गिरिडीह 7
  • पलामु 6
  • लातेहार 6
  • गढ़वा 5
  • कोडरमा 5
  • गोड्डा 4
  • खुंटी 2
  • पाकुड़ 2

चतरा, दुमका, जामताड़ा, सराइकेला, सिमडेगा और साहेबगंज में फिलहाल एक भी मामले सामने नहीं आया है. ये आकंड़े 20 अप्रैल 2023 तक के हैं. इसे स्वास्थ्य विभाग जारी करती है.