मिस वंदना मिंज ने प्राणीशास्त्र इंटर्नशिप किया ,प्रिया श्रीवास्तवा के मार्गदर्शन में

360° Education Ek Sandesh Live

sunil

Ranchi : क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु की बी.एससी. (प्राणीशास्त्र) की छात्रा मिस वंदना मिंज ने सेंट ज़ेवियर कॉलेज, रांची के प्राणीशास्त्र विभाग में एक माह का इंटर्नशिप कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूर्ण किया। यह इंटर्नशिप कार्यक्रम डा॰ प्रिया श्रीवास्तवा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। विभागाध्यक्ष डॉ. भारती सिंह रायपत , ने इंटर्नशिप सर्टिफिकेटप्रदान किया, इस कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक डा॰ वेंकट ए. राव, डा रितेश शुक्ला, डा॰ मनोज कुमार डा॰ पीपस कुमार ने विशेष समर्थन दिया मौली चक्रवर्ती , वंशिका लोहिया और जंतु विज्ञान विभाग के सभी छात्र छात्रायें उपास्थि रहे। इंटर्नशिप का विषय था वाणिज्यिक साबुन और एज़ाडिरेक्टा इंडिका की ई.कोली पर जीवाणुरोधी प्रभावकारिता का अध्ययन । जिसमें मिस वंदना मिंज ने बैक्टीरियल कल्चर, सैंपल एनालिसिस और डेटा इंटरप्रिटेशन जैसे महत्वपूर्ण प्रयोगात्मक कार्यों में भाग लिया। उन्होंने यह अध्ययन टीम के सहयोग से प्रयोगशाला में किया और परिणामों का वैज्ञानिक दृष्टिकोण से विश्लेषण प्रस्तुत किया।कॉलेज प्रशासन और क्राइस्ट यूनिवर्सिटी के छात्र समुदाय ने उनकी इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।