50 हजार करोड़ की सौगात के लिए सांसद ने प्रधानमंत्री के प्रति हृदय से जताया आभार

360° Ek Sandesh Live Politics States

Eksandeshlive Desk

रांची: रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा कि झारखंड राज्य स्थापना दिवस के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड को 50000 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने आज ही से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यभूमि से की है। इन सौगातो के लिए मैं प्रधानमंत्री के प्रति हृदय से आभार प्रकट करता हूं।

सेठ ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आज ही के दिन आरंभ किए गए प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी महाअभियान से जनजातीय समुदाय के विकास और उत्थान को नई गति मिलेगी। रांची में आईआईआईटी के नए भवन की आधारशिला रखा जाना और आईआईएम, रांची के नए परिसर का लोकार्पण किया जाना, झारखंड के विकास को एक नई गति प्रदान करने वाला होगा। सांसद ने इन सब सौगातो के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति रांची लोकसभा क्षेत्र की जनता की तरफ से आभार जताया है। उन्होंने रांची में प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत को लेकर उमड़े जनसमूह और अभूतपूर्व स्वागत पर भी रांची की जनता के प्रति कृतज्ञता प्रकट की है।

सांसद ने कहा कि मुझे गौरव है कि प्रधानमंत्री जितना स्नेह झारखंड की जनता से करते हैं, मंगलवार की रात रांची की जनता ने भी प्रधानमंत्री को उतना ही स्नेह दिया है। यह अभूतपूर्व स्वागत प्रधानमंत्री के जेहन में भी है। उन्होंने कहा कि ठंड और देर रात्रि के बावजूद जिस तरह हर आयु वर्ग के लोग, हर समाज के लोग, पुरुष, महिला, बच्चों और वृद्ध सड़कों पर खड़ा होकर प्रधानमंत्री को जोहार कह रहे थे, उनका अभिवादन कर रहे थे, यह अद्वितीय था। सांसद ने कहा कि 15 नवम्बर का दिन झारखंड के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से अंकित होगा।