54 दिन पहले सदर अस्पताल में भर्ती नवजात शिशु को डिस्चार्ज कर सकुशल भेजा गया आपस घर

Ek Sandesh Live Health

SUNIL KUMAR

साहिबगंज: साहिबगंज सदर अस्पताल के एसएनसीयू (विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई) में भर्ती ललिता बेसरा के नवजात शिशु का मंगलवार को सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी रामदेव पासवान की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक डिस्चार्ज किया गया। यह नवजात शिशु लगभग 54 दिन पूर्व मात्र 730 ग्राम वजन के साथ अत्यंत कम जन्म भार, अत्यधिक प्रीमैच्योरिटी, श्वसन कष्ट, नवजात पीलिया तथा प्रीमैच्योरिटी से उत्पन्न एप्निया जैसी जटिल चिकित्सकीय स्थितियों के कारण सीएचसी बोरियो से रेफर होकर एसएनसीयू, सदर अस्पताल, साहिबगंज में भर्ती किया गया था। लगातार डाक्टरों के देखभाल, निगरानी एवं समर्पित प्रयासों के परिणाम स्वरूप अब शिशु का वजन बढ़कर 1390 ग्राम हो गया है। वर्तमान में शिशु पूर्णतः स्वस्थ है तथा स्तनपान सुचारू रूप से कर रहा है। सिविल सर्जन के निर्देशानुसार, उपचार के दौरान अस्पताल के स्टाफ द्वारा स्वेच्छा से रक्तदान किया गया तथा डिस्चार्ज उपरांत निशुल्क एम्बुलेंस सुविधा के माध्यम से शिशु को सुरक्षित रूप से घर भेजा गया।

Spread the love